जौनपुर, दिसम्बर 30 -- बरईपार। तेजीबजार थाना क्षेत्र के भुतहा गांव निवासी राजेश सिंह ने मंगलवार को पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया की जमीन विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर 28 दिसंबर को नितेश, नितिन, दीपक और धीरज सिंह ने मिलकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे। मना करने पर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...