बगहा, जून 10 -- बेतिया/शनिचरी, हिसं/एसं। शनिचरी के पकडिहार में भूमि विवाद को लेकर चार जून की रात्रि नौ बजे दो पट्टीदारों के बीच मारपीट में घायल मंकेश्वर प्रसाद (40)की मौत सोमवार की सुबह पटना के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मृतक थाना क्षेत्र के पकड़ीहार गांव निवासी विंध्याचल शाह के पुत्र थे। वहीं दूसरे पक्ष के घायल बच्चा साह (60) की स्थिति गंभीर है। उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच से दिल्ली रेफर कर दिया गया है । सोमवार की शाम मृतक मंकेश्वर का शव पकड़िहार गांव में पहुंचते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार की सुबह परिजनों ने घटना में शामिल नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करने पर अडे थे। मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी पीड़ित के दरवाजे पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया कि इस घटना...