बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- मारपीट में घायल अधेड़ ने इलाज के दौरान तोड़ा दम भाई, भतीजा और भौजाई के खिलाफ करायी गयी एफआईआर जमीन विवाद में कुसुंभा थाना के देवले गांव में हुई थी घटना शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के कुसुम्भा थाना क्षेत्र के देवले गांव में बीते सोमवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट में घायल 45 वर्षीय मन्नु चौघरी की पटना में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी। पटना से शव के शेखपुरा पहुंचने पर परिजनों का रो - रोकर हाल बेहाल हो गया। मामले में मृतक के बड़े भाई हीरा चौधरी, बुलेट चौधरी और भौजाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देकर सभी अरोपी घर छोड़कर भाग निकले हैं। मारपीट में घायल मृतक का पुत्र गोलू कुमार ने बताया कि जमीन बंटवारा के बाद जब उसके पिता घर बना रहे थे तो चाचा और चचेरे भ...