हरदोई, जनवरी 22 -- मल्लावां। मारपीट के आरोप में पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। क्षेत्र के गांव कोकटमऊ निवासी राकेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार शाम करीब पांच बजे गांव के प्रधान नीरज तिवारी पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर प्रधान नीरज तिवारी, उनके भाई प्रियांशु, पिता नन्हेलाल और ताऊ रामप्रसाद ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होते देख राकेश का पुत्र रचित और पुत्री शभ्या बचाने पहुंचे। इस पर आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। प्रधान द्वारा की जा रही मारपीट का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना ...