बगहा, जून 15 -- रामनगर। थानाक्षेत्र के जोगिया गांव निवासी प्रवेश राम ने अपने छोटे भाई को मारपीट कर घायल कर देने के मामले में गांव के ही सात लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में अमन कुमार, मनु कुमार समेत सात लोगों को नामज़द कराया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाएगा। मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...