देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र के जियापानी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। घायल जियापानी निवासी सुभाष कुमार मंडल के परिजनों ने बताया कि पुरानी आपसी दुश्मनी को लेकर गोतिया के लोगों ने अचानक उनपर टांगी से हमला कर दिया। मारपीट में सुभाष कुमार मंडल के साथ मां व पिता भी घायल हो गए। हमले के दौरान तीनों को लाठी-डंडे से पीटे जाने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद घायल मां और पिता ने प्राथमिक उपचार कराने के बाद रिखिया थाना में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कर...