जौनपुर, दिसम्बर 30 -- शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल छह लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धाराओं में चालान भेज दिया। बीबीगंज चौकी अंतर्गत अरगूपुर कला गांव में जमीन को लेकर विवाद बढ़ने पर मारपीट की नौबत आ गई। इस मामले में पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार पुत्र रमाशंकर, दीपचंद पुत्र रामरूप बिंद, जयप्रकाश बिंद पुत्र रामरूप तथा बड़ागांव निवासी रिजवान अहमद, मोहम्मद अरमान और मोहम्मद फैजान पुत्र अहमद अली को गिरफ्तार किया। कोतवाली निरीक्षक किरण कुमार सिंह और हमराहियों ने सभी आरोपियों के विरुद्ध शांति भंग में कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेजा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...