हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक नामजद अभियुक्त नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 के पार्षद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वार्ड पार्षद नगर थाना क्षेत्र के रामचौरा निवास रामप्रीत राय के पुत्र अरुण राय है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते 09 जून 2025 को रामचौरा महारानी चौक के पास एक मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में स्थानीय थाना क्षेत्र के रामचौरा निवासी रणधीर कुमार ने वार्ड पार्षद अरुण राय सहित 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस मामले में वार्ड पार्षद को बीते रात गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...