गिरडीह, अगस्त 20 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। सोनबाद पंचायत के डोमापहाड़ी गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में केस दर्ज कर लिया गया है। भुक्तभोगी ओमप्रकाश वर्मा के फर्द बयान पर बेंगाबाद थाना कांड संख्या 123/205 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में भुक्तभोगी ने विरोधी पक्ष के नौ लोगों को नामजद और दस-पंद्रह अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले डोमापहाड़ी गांव में विवादित जमीन पर अपनी अपनी दावेदारी को लेकर दो पक्षों के लोग आपस भिड़ गए थे। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष से ओमप्रकाश वर्मा घायल हुए थे। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...