दुमका, सितम्बर 29 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। तालझारी थानान्तर्गत रायकिनारी पंचायत के बेलदाहा गांव में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर जख्मी महिला समरी देवी ने थाने में लिखित शिकायत कर बताया है कि वह घर पर काम कर रही थी। इसी बीच गांव के तारणी पंजियारा, बलराम पंजियारा, पुष्पा देवी, सोनी देवी सभी एकमत होकर लाठी डंडा से लैश होकर घर में घुसकर मेरे पतोहू बबिता देवी पति राजेंद्र मंडल एवं अनिमा देवी पति पिंटू मंडल के साथ मारपीट कर दोनों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जब वह बीच बचाव करने गयी तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट किया तथा गले से चांदी का चैन जिसकी कीमत करीब सात हजार होगी,जिसे छीन लिया गया। हो हल्ला होने के बाद उसका दोनों पुत्र भी वहां पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट किया गया। इस दौरान बबिता देवी...