गिरडीह, दिसम्बर 13 -- देवरी। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बुतरुआटांड़ गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट करने के मामले में दोनों पक्षों के कुल आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने शुक्रवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में एक पक्ष के तोतो पंडित द्वारा आवेदन देकर इसी गांव के जानकी पंडित, इंद्रदेव पंडित, भीम पंडित, कौशल्या देवी सहित छह लोगों के विरुद्ध मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। जिसमें आवेदन के आधार पर कांड संख्या 22/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष की कौशल्या देवी द्वारा आवेदन देकर गांव के तोतो पंडित व पार्वती देवी के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाया गया है। जिसमें कांड संख्या 23/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। बताया ...