मधुबनी, दिसम्बर 21 -- खजौली, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में फरार चल रहे दो नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बिरौल गांव निवासी सुधीर पासवान और चतरा गांव निवासी नवीन कुमार सिंह के रूप में हुई है। अपर थानाध्यक्ष धनश्याम पासवान ने बताया कि दोनों आरोपी मारपीट के मुख्य अभियुक्त थे और घटना के बाद से पुलिस की नजर से फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर एसआई निधि कुमारी एवं अपर थानाध्यक्ष धनश्याम पासवान के नेतृत्व में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में फरार चल रहे सभी अभियुक्तों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर ...