भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर। कोतवाली के सुजागंज में आपसी विवाद में दो दुकानदारों नें काउंटर केस दर्ज कराया है। एक तरफ से सुजागंज निवासी परमानंद शर्मा ने, जबकि दूसरी तरफ से हुसैनाबाद निवासी मो. कासिम के बयान पर कोतवाली थाना में केस दर्ज हुआ है। परमानंद ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की दोपहर कासिम अगौर उसका भाई आकर उनके दुकान का सभी सामान बाहर निकाल कर फेंक दिया गल्ला में रखा 10 हजार रुपया भी लेकर भाग गया। कैंची से गला पर प्रहार किया जिसमें वे घायल हो गए है। वहीं, कासिम ने बताया कि बीते शनिवार को परमानंद और उसका भाई बीते शुक्रवार को मेरे साथ मारपीट कर जेब से 22 हजार रुपये ले लिया। साथ ही गले से सोने की चेन भी ले ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...