बिजनौर, अगस्त 29 -- केएम इंटर कॉलेज में शिक्षकों के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दोनों पक्षों के सात शिक्षकों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पांच लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद कर दिया है। गौरतलब है कि 26 अगस्त को कॉलेज में प्रार्थना सभा के बाद अचानक दो गुटों में कहासुनी संघर्ष में बदल गई। आरोप है कि शिक्षक अभिषेक कुमार और महेंद्र सिंह के बीच विवाद हुआ था। जब जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अनिल कुमार बीच-बचाव के लिए आगे आए तो मामला इतना बढ़ गया कि वह और शिक्षक महेंद्र सिंह घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर इंचार्ज पवन कुमार शर्मा ने जांच शुरू की। जांच के उपरांत पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए सा...