रुडकी, जुलाई 12 -- घाड़ क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला ने ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति व उसके दो बेटों पर घर में घुसकर गाली-गलौच व मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घाड़ क्षेत्र के सिकरोढ़ा गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया की 29 जून की रात्रि वह अपने घर पर सोई हुई थी। तभी पड़ोस में रहने वाले बाप व दो बेटे घर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए विवाहिता के बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर विवाहिता के साथ भी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शकील व उसके दो बेटे साकिब और शाकि...