संतकबीरनगर, अगस्त 25 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के ग्राम काली जगदीशपुर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट पर आमादा तीन लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। प्रभारी थानाध्यक्ष राम करन निषाद ने बताया कि काली जगदीशपुर के राजीव और उपेंद्र के बीच भूमि विवाद चला आ रहा है। रविवार को उक्त बात को लेकर दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति बन गई है। सूचना पर पुलिस पहुंची मारपीट में आमादा तीन लोग को हिरासत में लिया गया। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एक पक्ष से राजीव चौधरी पुत्र लक्ष्मीकांत तथा दूसरे पक्ष से उपेन्द्र पुत्र केसरी चौधरी, मनीष पुत्र ज्वाला के खिलाफ शांति भंग करवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...