दुमका, अक्टूबर 5 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट-सालजोरा बंदरी गांव में एक युवक को इसी गांव के ही कुछ युवकों द्वारा मारपीट कर घायल कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है। यह मामला एक अक्तूबर की बताई जा रही है। इस मामले इसी गांव के ही घायल युवक छोटू कुमार मंडल की मां संगीता देवी ने शुक्रवार को थाना में गांव के ही सुबोध मंडल, विनोद मंडल, चंदन मंडल एवं निरंजन मंडल पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करायी है। घायल युवक की मां ने बतायी है कि बीते बुधवार को उसका बेटा छोटू कुमार मंडल गांव के मोहली टोला में बाइक लेकर खड़ा था। इसी दौरान गांव के सुबोध मंडल खड़े बाइक में आकर धक्का मार दिया। जिसका विरोध करने पर दोनों में बाता बाती होने लगा। इसी दौरान उक्त आरोपी का कुछ अन्य सहयोगी एकजुट होकर छोटू को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हल्ला...