जामताड़ा, सितम्बर 11 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटना के विरोध में गुरुवार को नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी सेवाएं पूर्णतः बाधित रहीं। चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर विरोध-प्रदर्शन किया। ओपीडी बंद रहने से नारायणपुर व आसपास के गांवों से इलाज कराने आए मरीजों को बिना इलाज वापस लौटना पड़ा। मरीजों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि डॉक्टर मरीजों की सेवा के लिए काम करते हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार निंदनीय है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई और जल्द ओपीडी सेवा बहाल करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...