दरभंगा, अक्टूबर 5 -- बहेड़ी। थाना क्षेत्र के पघारी गांव की दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शंकर कुमार चौधरी ने मेले में मारपीट कर समिति के सदस्यों को गंभीर रूप से घायल करने, हुड़दंग मचाने, महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने, लूटपाट व तोरफोड़ करने का आरोप लगाकर धनौली गांव के आठ लोगों को नामजद व 15-20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उसने आरोप लगाया है कि गत दो अक्टूबर की देर रात करीब 12 बजे उक्त गांव के अंकुश यादव, धीरज यादव, सुजीत यादव, विजय यादव सहित आठ नामजद व 15-20 अज्ञात लोहे के रॉड व बेल्ट लेकर मेले में हुड़दंग मचाने लगे। महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्टेज पर चढ़कर तोरफोड़ की। समिति के सदस्यों ने जब विरोध किया तो आरोपितों ने लोहे के रॉड से वार कर दिया। इसमें वे, प्रवीण कुमार झा, शंकर कुमार, लक्ष्मण चौ...