देवरिया, सितम्बर 16 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र स्थित तेतरिया गांव निवासी लोकपति त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर देकर के आरोप लगाया है कि 14 सितंबर को वह अपने मित्र के साथ राघव नगर स्थित अपने रिश्तेदार के घर गया था ।जहां पर रवि प्रकाश त्रिपाठी तथा अन्य कुछ लोग आकर विवाद करने लगे । जिसको लेकर हम लोगों ने 112 नंबर पुलिस बुलाया । पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया। इसके बाद जब वह शाम को अपने मित्र राजकुमार सिंह के साथ घर के लिए निकला । अभी देवरिया कसया मार्ग पर पुरुषोत्तमपुर के निकट शाम 6:00 बजे के लगभग पहुंचा तो कुछ लोग घेर लिए। जिसमें पांच लोगों की पहचान कर लिए। जबकि आठ दस लोग अज्ञात थे। मोटरसाइकिल एवं कार से लाठी, डंडा और हाथ में लेकर मारने पीटने लगे और भद्दी भद्दी गाली देने लगे। जिससे दोनों लो...