प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 26 -- महेशगंज थाना क्षेत्र के राय असकरनपुर गांवल निवासी अमरनाथ यादव ने न्यायालय में वाद दायर किया। सात सितम्बर 2025 को गांव के ही कुछ लोग उसके दरवाजे पर पहुंचे। गालियां देते हुए मारपीट करने लगे, वह जान बचाने को घर के भीतर भागा तो वह लोग घर में घुसकर मारपीट की। उसकी भयाहू से अभद्रता करते हुए उसको घर से खींच लाए। कनपटी पर असलहा सटाकर सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया और जान से मारने की धमकी देते चले गए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रमेश चन्द्र यादव, दिनेश चन्द्र यादव, छोटेलाल यादव, वीरेन्द्र यादव, धीरेन्द्र यादव, अभिषेक यादव, अभय प्रताप यादव, अखिलेश यादव, शैलेन्द्र यादव को नामजद करते हुए दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...