कौशाम्बी, जनवरी 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के नबीपुर मजरा रसूलपुर काजी गांव में 12 जनवरी को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान महिलाओं समेत कई लोगों को चोटें आई थीं। किसी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी थी। मामले में कांस्टेबल बृजेंद्र सिंह की तहरीर पर रामरती देवी, विजमा देवी, सोनी देवी, रेशमा देवी, बेली उर्फ सविता देवी, राकेश कुमार समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम हुआ है। थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...