जहानाबाद, जून 11 -- रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर मारपीट के चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मीरगंज गांव में छापेमारी कर रितेश कुमार को और इब्राहिमपुर गांव में छापेमारी का रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पंडितपुर गांव में छापेमारी के दौरान राजेंद्र यादव व धनंजय यादव को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जिनसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। सभी गिरफ्तार आरोपी मारपीट मामले में फरार चल रहे थे जिसे गुप्त सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...