देवरिया, दिसम्बर 15 -- लार रोड, हिन्दुस्तान संवाद। मईल थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले दिनों शुक्रवार की शाम हुई मारपीट के मामले पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मईल थाना क्षेत्र के नरसिंहडाढ़ गांव निवासी चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही दो लोगों वशिष्ठ यादव व कुलदीप यादव रास्ते में प्लास्टिक का तगाड़ी रखकर तोड़ने की बात को लेकर मेरे भाई सत्यप्रकाश पाण्डेय उर्फ शिप्पू को मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। उक्त संबंध में थानाध्यक्ष मईल राकेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर वशिष्ठ यादव पुत्र दीनानाथ यादव व कुलदीप यादव पुत्र वशिष्ठ यादव निवासी नरसिंहडाढ़ के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...