पूर्णिया, जनवरी 10 -- रूपौली, एक संवाददाता। रूपौली थाना अंतर्गत धोबगिद्दा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें दो महिला और चार पुरुष शामिल हैं। थानाध्यक्ष अभय रंजन ने बताया कि धोबगिद्दा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट होने की सूचना मिलते ही पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन दोनों पक्षों ने पुलिस को नजरंदाज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल रूपौली में कराया गया। दीवा गश्त पदाधिकारी के आवेदन पर सात नामजद और दस से पंद्रह अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। सभी नामजद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...