रुडकी, जनवरी 25 -- ग्राम लाठरदेवा शेख में शनिवार को पिता-पुत्र पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के ही छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही पुलिस ने मामले की पड़ताल भी शुरू कर दी है। ग्राम लाठरदेवा शेख निवासी तमरेज अहमद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार को उसका भाई जावेद और भतीजा जुनैद अहमद दोनों गांव में एक ग्राम प्रधान के घर जा रहे थे। उसी समय रास्ते में तस्लीम अहमद, नसीम हुसैन, अली अहमद, फरानीस व हसीन अहमद ने उक्त दोनों का रास्ता रोककर गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान फरानीस ने फावड़ा और अन्य ने लाठी-डंडों से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए और बामुश्किल से हमलावरों से पिता-पुत्र को बचाया। दोनों घायलों को रुड़की सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के यहां इलाज के लिए ...