देवरिया, दिसम्बर 15 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने मारपीट के मामले में चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर निवासिनी गुदली देवी पत्नी रक्षा बासफोर ने चचेरा भाई दिलीप पुत्र टईया पर आरोप लगा थाने में तहरीर देकर बताया की हमारा चचेरा भाई दिलीप हमको पन्द्रह साल से टार्चर कर रहा है। हम दोनों में झगडा झंझट होता रहता है। बिच-बिच में हम दोनों में झगडा झंझट को लेकर कई बार सुलह समझौता हुआ है। इसी बीच 7 दिसम्बर को पूछा की दिलीप भाई हमारे पिछे क्यो पड़े हो, हमसे तुम क्या चाहते हो, हम तुम्हारा क्या विगाडे हैं। इसी बात को लेकर गाली गुप्ता देने लगा उसके बाद मारने पीटने लगा। जिससे हमारा सिर फट गया तथा हाथ टुट गया। पुलिस ने गुदली देवी की तहरीर के आधार पर दिलीप वासफोर पुत्र टईया वासफोर, मोना व बत्तक व टाइगर पुत्रगण दिलीप वासफो...