बरेली, अगस्त 27 -- नवाबगंज। कमीशन को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी और खंड प्रेरक के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। वहीं डीपीआरओ ने खंड प्रेरक को नोटिस जारी कर उससे स्पष्टीकरण तलब किया है। भदपुरा ब्लाक में तैनात खंड प्रेरक संजीव कुमार और ग्राम पंचायत अधिकारी विशाल दीक्षित के बीच सोमवार को मारपीट हुई थी। खंड प्रेरक संजीव कुमार का आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारी विशाल दीक्षित शौचालय के निर्माण में आने वाली 12000 रुपये की धनराशि में से 2000 रुपये का कमीशन प्रति शौचालय के हिसाब से मांग रहे थे। उन्होंने कमीशन देने से मना कर दिया था। इससे नाराज होकर सोमवार को उन्होंने कस्बे में स्थित आवास पर बुलाकर दो साथियों के साथ मिलकर पिटाई की। उधर ग्राम पंचायत अधिकारी विशाल दीक्षित का आरोप है कि खंड प्रेरक उन...