कोडरमा, जुलाई 7 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में हुई मारपीट की घटना को लेकर सतगावां थाना में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना में गंभीर रूप से घायल सरोज पांडेय को पहले कोडरमा ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रांची स्थित रिम्स अस्पताल में रेफर किया गया। घटना को लेकर घायल के भाई अनुज पांडेय के फर्द बयान पर एसआई रोशन पासवान द्वारा मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में कुल आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...