सुल्तानपुर, अक्टूबर 5 -- कादीपुर। स्थानीय सीएचसी पर तैनात चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट के बीच किसी बात को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान डॉक्टर ने फार्मासिस्ट की पिटाई कर दी। मामले में फार्मासिस्ट ने कोतवाली में तहरीर दी। लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच सुलह होने पर तहरीर वापस ले ली। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ। हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। बीते शनिवार को देर शाम डॉ दीपंकर विश्वास और फार्मासिस्ट अवधेश मौर्य ड्यूटी पर तैनात थे। बताते चलें कि डॉ. विश्वास की तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपतगंज में है। वह कादीपुर में बृहस्पतिवार और शनिवार को दो दिन कादीपुर में ड्यूटी करते हैं। शनिवार को डॉ. और फार्मासिस्ट के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया। बात बढ़ने पर दोनों के बीच हाथापाई हुई। बात करने पर डॉ. विश्वास ने बताया क...