बक्सर, जून 16 -- शिकायत दियांमान गांव में बीते 04 जून की रात को हुई थी मारपीट की घटना चौकीदार के बेयान पर किशोर व उसके पिता पर दर्ज हुआ था केस कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। कृष्णाब्रह्म थाना में सोमवार को एक अजीबो-गरीब वाकया देखने को मिला। आम लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने वाले स्थानीय पुलिस मारपीट के आरोपित एक नाबालिग किशोर को न केवल रातभर थाने की हाजत में बंद करके रखा, बल्कि सुबह होने पर उसके हाथों में हथकड़ी पहना एक आम कैदी जैसा सलूक भी किया। गिरफ्तार किशोर के परिजन पुलिस को उसके नाबालिग होने का प्रमाण-पत्र दिखलाते रह गए, लेकिन वे उनकी एक न सुने और किशोर को जेल भेजने की जिद्द पर अड़े रहे। कृष्णाब्रह्म थाना में पदस्थापित चौकीदार बजरंग बली यादव के साथ बीते 04 जून को दियांमान गांव में मारपीट की घटना घटित हुई थी, जिसमें गिरफ्तार किशोर के साथ ...