पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- पीलीभीत। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची न्यूरिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। परिजनों के मुताबिक पड़ोसी से हुए विवाद के बाद वह सड़क पर असंतुलित होकर गिर पड़ा। इस दौरान आए अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई है। गुरूवार सुबह करीब 11 बजे थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम पिपरियाअगरू नन्हीं देवी ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र 35 वर्षीय चंद्रसेन पुत्र भोजराम का पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान चंद्रसेन असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान सड़क से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक को उठाने की कोश...