साहिबगंज, सितम्बर 17 -- मंडरो। मिर्जाचौकी-भगैया मुख्य सड़क पर नीमगाछी गांव के पास बीते सोमवार की रात को मुकेश साह नामक युवक के साथ मार-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में मिर्जाचौकी थाना में केस दर्ज कराया गया है। घायल मुकेश साह की मां किरन देवी के बयान पर मिर्जाचौकी थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में बिहार के बेगुसराय के रहने वाले चार लोग क्रमश: गोपाल कुमार,कपील कुमार,चंदन तांती एवं रजनीश महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बीती रात को मामूली विवाद में ट्रक चालक व सह चालक ने लोहे के रड नुमा गाड़ी के टायर लिवर से मुकेश साह के सर पर प्रहार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। घायल का इलाज भागलपुर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। इधर, मारपीट के एक अन्य मामले में थाना क्षेत्र के क...