लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- महेशपुर। थाना हैदराबाद पुलिस ने ग्राम जडौरा में हुई मारपीट में पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार करके चालान भेज दिया। थानाध्यक्ष सुनील मलिक ने बताया कि देवेश कुमार पुत्र राजकुमार निवासी जडौरा ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया था कि गांव के ही कृष्ण मोहन उर्फ छुट्टन,विवेक मिश्रा,उत्कर्ष ने मिलकर मारपीट की थी। जिसमे देवेश के गंभीर चोट लगी थी। पुलिस ने मेडिकल करवाकर गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। दरोगा हेमन्त कटियार ने अपने पुलिस बल के साथ तीनों को गिरफ्तार करके चालान भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...