सहारनपुर, जनवरी 19 -- थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव कलालहटी एवं व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही व्यक्तियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के ही गांव शहजादपुर निवासी महिला ने गांव के ही व्यक्तियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। थाने दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के गांव कलालहटी निवासी रियाज पुत्र जाहिद ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ गांव में जा रहा था तभी गांव के ही आलिम एवं। कामिल पुत्रगण अनवर एवं महताब पुत्र कन्टू ने उनके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के गांव शहजादपुर निवासी समरीन पुत्री जहूर ने गांव के ही रहमान पुत्र जावेद,जावेद पुत्र फैय्याज,सदिका पत्नी रहमान एवं फरिका पत्नी फैजान ने उसके घर आकर उसके एवं उसकी ब...