नैनीताल, सितम्बर 27 -- नैनीताल। ज्यूड़ा खुर्पाताल निवासी रजनी ने पति पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। तहरीर में कहा कि उनका पति पिछले दो दिनों से शराब के नशे में उनसे झगड़ा कर रहा था। 25 सितंबर को उसने मारपीट की और बीच-बचाव करने पहुंचे बच्चों को भी पीट दिया। आरोप है कि इसके बाद पति ने महिला के कपड़े फाड़कर उसे घर से बाहर फेंक दिया। बाहर आकर उसने पड़ोसियों को भी गाली-गलौच की। रजनी का कहना है कि जब उन्होंने पति के बड़े भाई से मदद मांगी तो उन्होंने भी उन्हें गालियां दीं। इस बीच पड़ोसियों ने पहुंचकर किसी तरह उनकी जान बचाई। कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...