रामपुर, जून 11 -- मिलक। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कूप निवासी महेश ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि सोमवार की सुबह गांव निवासी तेजपाल उसके भाई राजू, छत्रपाल और डंपी घर में घुस आए और उसकी पत्नी सुमन, मां धनदेई और सुशीला के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी।आरोप लगाया कि उस दौरान घर पर कोई भी पुरुष नहीं था आरोपी जान से मारने की धमकी देकर घर से चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों सगे भाइयों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...