अमरोहा, अगस्त 27 -- पुलिस पर पालिकाकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले युवकों को छोड़ने का आरोप लगा है। इसके विरोध में मंगलवार को पालिकाकर्मियों ने थाने का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला गंगा नगर में सोमवार को पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका टीम खंभों पर लाइटें लगा रही थी। टीम में शामिल कपिल शर्मा, कावेंद्र कुमार, महेश कुमार, निशांत कुमार, रोहित कुमार, वीरपाल शामिल थे। आरोप है कि मोहल्ला निवासी संदीप अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा व लाइटें लगाने का विरोध किया। इसे लेकर पालिकाकर्मियों व युवकों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि युवकों ने पालिकाकर्मियों से 10 लाइटें व 500 रुपये छीन लिए। शोर होने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी पालिकाकर्मियों को जान से मारने की धमकी ...