गोंडा, अक्टूबर 29 -- धानेपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में अलग-अलग मामलों को लेकर हुई मारपीट 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।जिस पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत उजैनी कला के मजरा पठानपुरवा के रहने वाले जलील के मुताबिक पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने उसके बाइक रिपेयरिंग दुकान याकूबगंज पर आकर अपशब्द कहते हुए उसे व उसके पिता सफीक मारा-पीटा जिससे चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि इश्हाक ,छोटू ,हमीद व बच्चन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बरईपारा खास गांव की प्रमिला के मुताबिक उसके मकान से सटा हुआ टिकुई का पेड़ उसके मकान पर गिर गया था। इससे नुकसान होने पर उसी पेड़ को वह कटवा रही थी। इसी बात को लेकर विपक्षी पेड़ काटने से रोकने लगे और अपशब्द कहने लगे। जब उसने विरोध किया और वीडियो बनाने लगी तब...