लखीमपुरखीरी, जून 6 -- क्षेत्र के गांव असौवा के एक दिव्यांग को शराब पीकर गाली देने का विरोध करने पर दबंगों ने पिटाई कर दी थी। जिसकी शिकायत पर पुलिस के कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई न कर समझौता कर दिया था। आरोपियों ने दोबारा दिव्यांग की सरेराह लात घूसों से पिटाई कर दी है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने पीड़ित पर कार्रवाई कर देने से मामला तूल पकड़ गया। उसकी विवाहिता ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। दिव्यांग की पत्नी सीमा बताया गांव के लोग उसके दिव्यांग पति से जबरन मजदूरी करा रहे थे। पैसे न देने पर उसने काम पर जाने से इनकार किया पर उसकी पिटाई कर दी थी। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दबाव बनाकर समझौता कर दिया था...