रुडकी, दिसम्बर 19 -- दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही मामलो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित नीटू निवासी ग्राम लहबोली ने तहरीर देकर बताया कि वह 5 दिसंबर को सुबह गांव के बस अड्डे पर सामान लेने गया था। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते बलबीरा, अंकित, कल्लू, सोनू, मेशर, शंकर, वंश और कल्लू के तीनों पुत्रों ने मिलकर उस पर लाठी, डंडे और सरिये से हमला कर उसे घायल कर दिया। जब उनकी पत्नी और बेटी वहां पहुंचीं, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला बोल दिया। आरोपियों ने परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर पीड़ित गुलजार निवासी भगवानपुर चंदनपुर ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी जुलाई 2025 को दानिस्ता निवासी ...