सीतामढ़ी, सितम्बर 15 -- पुपरी। मारपीट की घटना को लेकर आबापुर गांव निवासी शंकर पासवान ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। इसमें स्थानीय रामबाबू महतो व श्याम महतो को नामजद आरोपी बनाया गया है। शंकर पासवान ने आवेदन में बताया है कि वह अपनी दुकान को बंद करने की तैयारी कर रहा था। उसी समय दुकान के बाहर रामबाबू महतो शराब बेच रहे थे। शराब बेचने से मना करने पर रामबाबू महतो व श्याम महतो ने जातीय संबोधन के साथ अपमानित व मारपीट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...