समस्तीपुर, अगस्त 30 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग जगहों पर शुक्रवार को हुई मारपीट की घटनाओं में छह महिला समेत कुल आठ लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी को सीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया गया। आन ड्यूटी चिकित्सक राजेश कुमार ने बताया कि जख्मी में विभूतिपुर गांव के रंजन कुमार, रौशन कुमार की पत्नी रुणा कुमारी, राहुल रंजन की पत्नी वीणा कुमारी, महथी गांव की उमाशंकर महतो की पत्नी चंद्रकला देवी और अरविंद महतो की पत्नी लक्ष्मी कुमारी भी घायल हुई हैं। वहीं नरहन निवासी दुखन महतो की पत्नी नीलम देवी और उनके पुत्र देव कुमार के साथ साथ बच्ची पासवान की पत्नी राम सखी देवी का भी उपचार अस्पताल में किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...