जामताड़ा, जनवरी 10 -- मारपीट का मामला दर्ज नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर थाना में पीसीआर के तहत मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में नारायणपुर थाना कांड संख्या 04/2026 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन व जांच-पड़ताल में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के चंपापुर निवासी जाकीर मियां ने गिरिडीह जिला के गांडेय थाना क्षेत्र के उदयपुर निवासी कारू मोहली तथा चंपापुर थाना क्षेत्र के बेरवा टोला निवासी अशोक मोहली, रतन मोहली, कासिम मियां, नसीम अंसारी, युनुस मियां, आजाद अंसारी, हारू मियां एवं अख्तर अंसारी सहित कुल 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...