अमरोहा, अगस्त 30 -- मारपीट का बदला लेने पहुंचे हापुड़ निवासी युवकों व स्थानीय युवकों के बीच दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर जमकर मारपीट हुई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर से कुछ युवक दो दिन पहले गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित छड़ी मेले में आए थे। आरोप है कि उन्होंने मेले में युवतियों से छेड़छाड़ की। इस पर स्थानीय युवकों ने उन्हें पकड़कर पीट दिया। मौजूद लोगों ने किसी तरह विवाद शांत कराकर हापुड़ निवासी युवकों को वहां से भगाया। बताया जा रहा है कि इसके बाद हापुड़ निवासी युवकों ने स्थानीय युवकों को फोन कर दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बदला लेने के लिए बुला लिया। दोनों गुटों के जमा होने पर हाईवे पर जमकर मारपीट हुई। वीडियो शुक्रवार को ...