गिरडीह, जुलाई 8 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना के सकरडीहा गांव निवासी अनुज कुमार सिंह ने गांव के ही कतिपय लोगों पर मारपीट एवं जानलेवा हमला कर रूपये छीन लेने का आरोप लगाया है। जमुआ थाना में दिए आवेदन में कहा है कि 4 जुलाई की रात को वे अपने निर्माणाधीन मकान में सोये हुए थे। इसी बीच रात के करीब 12 बजे के लगभग गांव के ही नितेश सिंह, अमन सिंह, संजय सिंह, सुजीत सिंह, विजय कुमार सिंह, पप्पू सिंह, त्रिपुरारी सिंह, शुभम कुमार राय सभी पहुंचे और सभी ने मिलकर उनके गले में मुंह में कपड़ा ठूस दिया। सोये हुए निर्माणाधीन मकान से उठाकर करीब 200 मीटर की दूरी पर ले जाकर टांगी, लाठी आदि से मेरे माथा पर वार कर दिया। जिससे मैं बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गया। मुझे मरा हुआ समझकर वे लोग भाग निकले। भागने के क्रम में उनलोगों ने मेरे गले से सोने का चेन, सोने की अंगू...