प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- घुंघरू चौराहा झलवा में युवकों से मारपीट कर रुपये लूटने की वारदात सामने आई है। मामले में पांच नामजद और लगभग इतने ही अज्ञात लोगों पर धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अर्शनगर झलवा निवासी विशाल यादव पुत्र त्रिवेणी यादव की तहरीर के मुताबिक वह अपने दोस्तों अनिकेत व अरुण पुत्र रामचंद्र पासी के साथ घुंघरू चौराहा बाइक बनवाने गया था। वहीं शिवम यादव पुत्र अतर सिंह यादव, विराट यादव, अंकित यादव, पियूष यादव, शिवम यादव उर्फ नाटे और उनके चार-पांच अज्ञात साथी अरुण को जातिसूचक गालियां देते हुए बोले कि एक बार चाकू से मारा था तो बच गया लेकिन आज नहीं बचेगा। इतना कहकर सभी ने जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार और लोहे की रॉड से मारे। विशाल यादव का आरोप है कि हमलावरों ने उसकी जेब में रखे दो हजार आठ सौ रुपये भी लूट लिया और लह...