प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 4 -- कुंडा, संवाददाता। देर रात आपस में मारपीट कर रहे लोगों के खिलाफ मौके पर पहुंचे दरोगा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की क्षेत्र में काफी चर्चा रही। हथिगवां थाने के दरोगा रमेश तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि दो नवम्बर की रात करीब सवा सात बजे पीआरवी से खबर मिली की बहरिया गांव में कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं। वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो एक पक्ष से कमलेश गौतम, दूसरे पक्ष से राकेश गौतम आपस में मारपीट कर रहे थे। काफी समझाने के बाद लोगों को अलग किया गया। मारपीट में दो लोग घायल हुए, जिनको सीएचसी भेजा गया। दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने दोनों एक पक्ष से कमलेश गौमत, प्रिंस गौतम, रेखा देवी, दूसरे पक्ष से राकेश गौतम, सुन्दरी गौतम, नीरज गौतम, प्रेमचन्द गौतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान...