फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 26 -- फर्रुखाबाद । फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बड़े चौराहे पर शुक्रवार को अफरा-तफरी मच गई । कार सवार युवक दो पक्षों में मारपीट होने लगी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी युवक कार लेकर फरार होने लगे । पुलिस ने सेंट्रल बैंक के पास बेरीकेडिंग कर कार को रोक लिया । पकड़े गए युवकों की पहचान आदर्श, िप्रयांश, िसद्वार्थ , आकाश के रूप में हुई है। सिविल लाइन चौकी प्रभारी ने कार को सीज कर दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। पकड़े गये इन युवकों के िखलाफ पुिलस ने शांितभंग की आशंका में कार्यवाही की है। दोबारा झगड़ा न करें इसको लेकर िहदायत दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...