सिद्धार्थ, अक्टूबर 4 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नवरात्र के नवमी की देर रात ग्रामीण क्षेत्रों से शोहरतगढ़ में मां की झांकी देखने आए युवाओं से गड़ाकुल के पास किसी बात को लेकर कुछ युवकों में मारपीट हो गयी। दुकान के सामने मारपीट होता देख दुकानदार कृष्ण मुरारी जायसवाल ने मारपीट कर रहे युवकों को छुड़ाने लगे। आरोप है कि युवक गुस्से में आकर उल्टे दुकानदार को ही पीटने लगे। पिता को पिटता देख पुत्र विशाल जायसवाल बचाने के लिए दौड़ा तो युवकों ने उसे भी पीट दिया। इससे कृष्ण मुरारी के गले व सीने व विशाल के चेहरे पर चोट आ गई। पुलिस के पहुंचते ही झगड़ा कर भाग रहे युवकों में पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ कर हिरासत में ले लिया। घायल विशाल जायसवाल ने थानाक्षेत्र बुढ़नईया निवासी गणेश चौधरी व सात अज्ञात युवकों के खिलाफ मारने पीटने की तहरीर देकर न्याय की गुह...